19 ફેબ્રુ, 2023

सम्राट पृथ्वीराज चौहान*

पूरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान
अन्य नाम :- राय पिथौरा
पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान,
माता:- कमलादेवी
पत्नी :- संयोगिता
जन्म :- 1149 ई.
राज्याभिषेक :- 1169 ई.
मृत्यु :- 1192 ई.
राजधानी :- दिल्ली, अजमेर
वंश :- चौहान (राजपूत)
आज की पीढ़ी इनकी वीर गाथाओ के बारे में
बहुत कम जानती है..!!
तो आइए जानते हैं सम्राट पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा इतिहास एवं रोचक तथ्य...
(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र में बिना किसी हथियार के खूंखवार जंगली शेर का जबड़ा फाड़ दिया था ।
(2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु में ही महाबली नाहरराय को युद्ध में हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी।
(3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था ।
(4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान की तलवार अत्यधिक वजनदार थी और उसे वे एक हाथ से सहजतापूर्वक चलाते थे सुनने पर विश्वास नहीं हुआ होगा किंतु यह सत्य है..
(5) सम्राट पृथ्वीराज चौहान अनेक अभेद्य व्यूह रचनायें जानते थे।
(6) महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का राज्याभिषेक मात्र 20 वर्ष की में हुआ ।
(7) प्रथ्वीराज चौहान 1166 ई. में अजमेर की गद्दी पर बैठे और तीन वर्ष के बाद यानि 1169 में दिल्ली के सिंहासन पर बैठकर पूरे हिन्दुस्तान पर राज किया।
(8) सम्राट पृथ्वीराज चौहान का विवाह संयोगिता के साथ हुआ।
(9) ने मुहम्मद गौरी को 16 बार युद्ध में हराकर जीवन दान दिया था... और 16 बार कुरान की कसम खिलवाई थी ।
(10) गौरी ने 17 वीं बार में पृथ्वीराज चौहान को धोखे से बंदी बनाया और अपने देश ले जाकर चौहान की आँखे फोड दी थीं । ...उसके बाद भी राजदरबार में पृथ्वीराज चौहान ने अपना मस्तक नहीं झुकाया था।

11) मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर अनेक प्रकार की पीड़ा दी थी और लंबे समय तक भूखा रखा था.. फिर भी सम्राट की मृत्यु नहीं हुई थी ।
(12) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी उन्हें शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी जो कि अयोध्या नरेश "राजा दशरथ" के बाद कतिपय उन्हें ही प्राप्त हुई थी।
(13) पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारा था ।
(14) गौरी को मारने के बाद भी वह दुश्मन के हाथो नहीं मरे.. अर्थात अपने मित्र चन्द्रबरदाई के हाथों मरे, दोनों ने एक दूसरे को कटार घोंप कर मार लिया.. क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था ।
दुख होता है ये सोचकर कि इतिहास की पुस्तकों को टीपू सुल्तान, बाबर, अकबर, औरँगजेब जैसे हत्यारों के महिमामण्डन से भर दिया गया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओं को नई पीढ़ी को पढ़ने नहीं दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया गया....
🚩😳🖌gka🤔

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો